A Bubble in the Cosmic Ocean

Here is a poem explaining that human life is like a bubble in the cosmic ocean. Many bubbles are formed shine and vanish. If we have blessings and guidance of Guru there is shift in awareness from outer world to inner self . Once  you realise self and become one with universal consciousness you are in bliss and become immortal.

bubble

In Hindi:

क्षणभंगुर से शाश्वत

बन बुद्ध हे मानव
शरीर छुटे, मन छुटे
ह्रदय भी
पर बुद्ध थे, और हैं
आज भी
बाह्य की सोच में
चित्रकार, मूर्तिकार
दार्शनिक और वैज्ञानिक
तू हो ज्ञानी , सोच
अंतर्मन की ओर
खुद को जाना ना जिसने
क्या जानेगा वो संसार को?
जाग, उठ स्वयं को जीत
खुद को निहार, खोज उसे
जो, तुझ में है बसता।
परिचय होते ही, सब शुन्य
दृष्टा बन रह जायोगे।
आत्म पहचान, आनन्द तरंग में
कर श्रवण , जीवन संगीत
एक हो चेतना समस्त
आनंद मे प्रफुल्लित
क्षणभंगुर से हो तुम
शाश्वत, हो जायोगे
शाश्वत, शाश्वत।

Written by Nirupma Chaudhary

on 5th April 2020

Leave a comment